प्रयागराज (राजेश सिंह)। वायु सेना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने की संभावना है। हालांकि, इस बारे में अफसर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं लेकिन तैयारी राष्ट्रपति के आगमन को भी ध्यान में रखकर की जा रही है। इसी क्रम में डीएम तथा सेना के अफसरों ने परेड मैदान तथा किला स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारी पर चर्चा की।
वायु सेना दिवस के मौके पर आठ अक्तूबर को इस बार मुख्य आयोजन प्रयागराज में होगा। इस मौके पर बमरौली स्थित कमांड कार्यालय परिसर में परेड का आयोजन होगा। वहीं परेड में एयर शो का आयोजन होगा। इसके मद्देनजर परेड तथा 10 किमी की परिधि में एक से आठ अक्तूबर तक नो फ्लाइंग एवं नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।
आयोजन को लेकर सेना के साथ जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में डीएम संजय कुमार खत्री तथा सेना के अफसरों ने आयोजन क्षेत्र का निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित विभाग को संगम क्षेत्र में लगे टावरों तथा पुलों पर वार्निंग लाइट लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम तथा सेना के अफसरों ने विशिष्ट अतिथियों के बैठने से लेकर अन्य सभी पहलुओं पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निगम समेत अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहे। डीएम ने इनकी जिम्मेदारी तय करने के साथ कार्यक्रम की मैपिंग किए जाने के निर्देश दिए। सफाई, सड़कों को ठीक करने, एनडीआरएफ, सीडीआरएफ की टीम लगाने समेत अन्य तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जरूरी निर्देश दिए।