मेजा प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। ताप विद्युत परियोजनाओं में एफजीडी प्लांट की स्थापना कराना एनटीपीसी की अतिरिक्त पहल है। एनटीपीसी की इसी पहल के तहत मेजा ऊर्जा निगम एनटीपीसी एवं उ0 प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रमद्ध में भी दो इकाईयों के लिए दो अलग अलग एफजीडी प्लांट लगाए जा रहे हैं जो कि निमार्णाधीन हैं। ताप विद्युत परियोजनाओं में एफजीडी फ्लू गैस डीसल्फराइजेसन प्लांट केवल एनटीपीसी ही लगा रहा है। बाकी कोई कंपनी नहीं लगा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मेजा ऊर्जा निगम के निमार्णाधीन एफजीडी प्लांटों में काफी काम हो चुका है और वे कमीशनिंग की प्रक्रिया में हैं। जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होता है वैसे ही कमीशनिंग करके एफजीडी के दोनों प्लांटों को चालू कर दिया जाएगा और बॉयलरों से निकलने वाली फ्लू गैसों का डीसल्फराइजेशन होने लगेगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रबंधन को लेकर हम बेहद संवेदनशील हैं और वह हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। बीते 15 अगस्त को मेजा ऊर्जा निगम परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाकर लगभग 1500 वृक्षों का रोपण किया गया, जो अपने आप में एक हरे भरे स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इसके पहले भी विभिन्न अवसरों पर मेजा ऊर्जा निगम द्वारा भारी प्लांटों को चालू कर दिया जाय। हरित पर्यावरण को बढ़ावा देना एक ऐसा कर्तव्य है जो सीमाओं और सबद्धताओं से परे है। हमारा पूरा प्रयास होगा कि परियोजना और उसके आस पास के क्षेत्रों में पर्यावरण संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा कि एफजीडी प्लांटों के चालू हो जाने पर यहां का पर्यावरण और भी बेहतर हो जाएगा साथ ही साथ पर्यावरण असंतुलन की बची खुची संभावनाएं भी समाप्त हो जाएंगी । हम यहां के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्प हैं।
निकट भविष्य में भी हम पर्यावण सुधार हेतु आवश्यक कार्य करते रहेंगे। हमारा पूरा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द एनटीपीसी के दोनों एफजीडी प्लांटों को चालू कर दिया जाए।