Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मदुरै एक्सप्रेस बनी 'द बर्निंग ट्रेन'

 

sv news

मदुरै, एजेंसी।  तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर आज एक ट्रेन में भीषण आग लगने का मामला सामने आया। पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे ने बताया कि आग 65 यात्रियों के साथ 'प्राइवेट पार्टी कोच' में लगी, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था। 

sv news

रेवले ने बताया कि यह एक निजी (प्राइवेट) पार्टी कोच था, जिसे पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस से नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर दिया गया था और मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया था। कोच को अलग करने के बाद लोग इसमें पार्टी करने लगे थे, जिसके बाद आग लग गई। रेलवे ने घटना के बाद प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।

जब कोच अलग पार्क किया गया था, तो निजी पार्टी कोच में कुछ सदस्य अवैध रूप से लाए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग चाय और नाश्ता बनाने की तैयार करने के लिए कर रहे थे, जिससे कोच में आग लग गई। अधिकांश यात्री आग की चपेट में आ गए। आग लगने पर कुछ लोग कोच से बाहर निकले। कोच के अलग होने से पहले ही कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर चुके थे।

इसमें कहा गया है कि पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी, रविवार को चेन्नई जाकर वहां से लखनऊ लौटने का कार्यक्रम था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad