प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ला)। रविवार को गोल पार्क अतरसुया स्थित मेहंदी पैलेस में शेख जावेद प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन ऑफ इंडिया का स्वागत अभिनंदन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में आए हुए सैकड़ों पदाधिकारियों ने अपने वक्त में कहा कि हम सब भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेते है।
सम्मान समारोह में मौजूद रहे पंडित सीताराम विश्वकर्मा, नरेश चंद केसरवानी, डॉक्टर दिवेंद कुमार पांडे,कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला, अवधेश केसरवानी, नाज खान, अनूप पांडे, शेख साकिब अली, हिरेंद पाल सिंह, इसरार नैनी, संजय विश्वकर्मा, सफीक अहमद, हसीन खान,आदि लोग मौजूद रहे।