बाघा। बीते दिन अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल को पंजाब के अमृतसर में स्पॉट किया गया। यहाँ उन्होंने पहले स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इसके बाद सनी और अमीषा ने वाघा बॉर्डर पहुंचकर वहां अपनी फिल्म का प्रचार किया। यहाँ उन्होंने रिट्रीट समारोह में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उदित नारायण भी उनके साथ मौजूद थे।
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म श्गदर 2श् 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसलिए दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म का जमकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। दोनों पहले राजस्थान गए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में फिल्म का प्रचार किया। बीते दिन दोनों को पंजाब के अमृतसर में स्पॉट किया गया। यहाँ उन्होंने पहले स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इसके बाद सनी और अमीषा ने वाघा बॉर्डर पहुंचकर वहां अपनी फिल्म का प्रचार किया। यहाँ उन्होंने बीएसएफ के जवानों के साथ रिट्रीट समारोह में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सिंगर उदित नारायण भी उनके साथ मौजूद थे। अभिनेता ने अपनी पंजाब यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है, जो चर्चा में बनी हुई हैं।
सनी देओल ने अपनी को-स्टार अमीषा पटेल और गायक उदित नारायण के साथ वाघा बॉर्डर पर फिल्म श्गदर 2श् का प्रचार किया। इस दौरान की कई तस्वीरें अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इन तस्वीरों में, अभिनेता वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों से मिलते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह भीड़ के बीच में हाथ जोड़ के खड़े दिखाई दे रहे हैं। अमीषा पटेल भी पूरे जोश के साथ वाघा बॉर्डर पर अपनी फिल्म का प्रचार करती नजर आईं। नीले रंग के शरारे अभिनेत्री खूबसूरत लग रही थी। वहीं सनी सिंपल कपड़ों में नजर आए। उदित नारायण की बात करें तो वो ब्राउन रंग के कोट पैंट में फिल्म का प्रचार करने पहुंचे थे।