Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खलनायकः विलेन का रोल निभाना चाहते थे अनिल कपूर, ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने की रिलीज से पहले तनाव में थे सुभाष घई

 

sv news

सुभास घई की सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ को रिलीज हुए आज पूरे 30 साल बीत गए हैं। आज से तीन दशक पहले 6 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक वो समय था और आज का समय है। न तो फिल्म और न ही इसके गानों को लेकर लोगों का क्रेज कम हुआ है। फिल्म के गाने जैसे श्नायक नहीं खलनायक हूं मैंश् और श्चोली के पीछे क्या हैश् आज भी शादियों में डीजे पर बजते हैं। इनकी धुन सुनते ही लोग इन्हें गुनगुनाते लगते हैं। खलनायक के 30 साल पूरे होने की खुशी में निर्माता सुभास घई ने फिल्म और इससे जुड़े कुछ अनदेखे पहलुओं पर खास बातचीत की है।

ई टाइम्स से बातचीत के दौरान सुभाष घई ने बताया कि खल नायक की कास्टिंग की अपनी एक अलग कहानी है। फिल्म निर्माता बस फिल्म के हीरो श्रामश् के किरदार को निभाने वाले अभिनेता के नाम को लेकर निश्चित थे। श्रामश् के लिए वह अभिनेता जैकी श्रॉफ को कास्ट करना चाहते थे, जो उन्होंने किया भी। लेकिन वह बाकी अन्य किरदारों के लिए कलाकारों के नाम पक्का नहीं कर पा रहे थे। सुभास ने कहा, श्राम, निश्चित रूप से, जैकी श्रॉफ थे। यह किरदार निभाना सबसे आसान था। मैं उसके बारे में बहुत स्पष्ट था। अनिल कपूर खलनायक की भूमिका निभाने के इच्छुक थे। वह दो-तीन बार मेरे घर आये।श् अनिल कपूर के साथ बातचीत को याद करते हुए सुभास घई से कहा, श्उसने मुझसे कहा कि सुभाष जी, मैं यह रोल करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। मैंने उससे कहा कि ये तुझे सूट नहीं करेगा। तू जाएगा, मैं जाऊंगा और फिल्म भी जाएगी।श्

फिल्म लनायक की म्यूजिक एल्बम उस जमाने में एक बड़ी हिट साबित हुई। हालाँकि, इसकी रिलीज से पहले निर्माता फिल्म के गानों खासकर श्चोली के पीछेश् को लेकर काफी तनाव में थे। लेकिन म्यूजिक एल्बम के रिलीज होते ही फिल्म का टाइटल ट्रैक और गाना श्चोली के पीछेश् चार्टबस्टर साबित हुए। आनंद बख्शी के साथ खलनायक के गानों को लेकर हुई बातचीत को याद करते हुए सुभाष ने कहा, श्गीत के बोल के साथ रात को उन्होंने मुझे फोन किया और मैं चौंक गया। मैंने कहा, ष्नहीं, हम इसे नहीं बना सकते।ष् वे हंसने लगे। लेकिन हां, मैं काफी तनाव में था, इसलिए हमने इसे एक कलात्मक गीत बनाने का फैसला किया। ऐसे कई संगठन थे जिन्होंने गाने का विरोध किया। लेकिन मैंने उनसे हमेशा इसे पूरा सुनने के लिए कहा। आज, इस गाने ने पंथ का दर्जा हासिल कर लिया है और युवाओं द्वारा इसका आनंद लिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad