Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तहसीलदार ने सुनी समाधान दिवस की शिकायतें,11शिकायतें मिली

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

अगस्त माह के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस मेजा में तहसीलदार मेजा नीलम उपाध्याय ने फरियादियों के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सबंधित को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।जमीन व अन्य विवादित मामलों के 11 शिकायतें मिली।शिकायतों के क्रम में सावित्री देवी पत्नी देवी प्रसाद निवासी ग्राम- रामनगर, डोरवा ने शिकायत लेकर पहुंची।उसने बताया की मेरा नाती अर्चित कुमार उम्र 5 वर्ष प्राथमिक विद्यालय टेसहिया का पूरा, रामनगर में पढ़ता है। प्राथमिक विद्यालय में सरफराज हुसैन सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत मेरे नाती को कल शुक्रवार को डंडा लेकर पूरे शरीर पर बेरहमी की तरह पीटा। जिससे अर्चित को गम्भीर चोटे आयी है। जब सावित्री इसकी शिकायत करने के लिए विद्यालय में पहुंची तो दबंग अध्यापक ने उसे अपशब्दों व जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विद्यालय से धक्का मारकर बाहर कर दिया।प्रभारी समाधान दिवस तहसीलदार ने तत्काल दबंग शिक्षक को बुलाकर उसे पूंछ तांछ की और उसके खिलाफ कार्रवाई करने बात कही।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय,नायब तहसीलदार ललातारा राजेंद्र सिंह सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad