प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी पुलिस ने चोरी के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद बरामद किया गया
बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी नैनी के नेतृत्व में दरोगा उमाशंकर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा ने पुलिस सिपाहियों के साथ चोरी के अभियोग में अन्नू पुत्र भगवती निवासी सब्जी मण्डी थाना नैनी को मुखबिर की सूचना पर जल निगम आफिस के आगे बने शौचालय के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नैनी ने बताया कि अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी की दो स्टील थाली, एक लोटा स्टील, एक एल्मुनियम की पतीली, एक स्टील डिब्बा, दो स्टील की कटोरी, एक स्टील प्लेट, दो स्टील के ढक्कन, एक लोटा तांबा व 720 रुपए बरामद किये गए और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।