51 हजार वृ़क्षों के रोपण के संकल्प के तहत आगे बढ़ रहा कारवां
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। पर्यावरण संतुलन काफी विगड़ चुका है। पर्यावरण असंतुलन के चलते ही असमय बारिश होने से हमारी खेती चौपट होती जा रही है। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के चलते ही आज हमें तमाम परेशानियों से निपटना पड़ रहा है।
उक्त बातें भाजपा युवा नेता, पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने शुक्रवार को मेजा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा में वृहद वृक्षारोपण संकल्प के तहत स्थानीय ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षों के रोपण के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि पर्यावरण असंतुलन के चलते ही आज हमारी फसले चौपट हो रही हैं। बुजुर्गों के लगाए वृक्षों से हम जीवन यापन करते आ रहे हैं और उन्हीं को काट कर अपनी जरूरतें पूरी करते रहे हैं। हमने कभी वृक्ष लगाए नहीं, परिणामतः वृक्षों की संख्या कम होती गई। जिससे मौसम पर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ा।
गौरतलब हो कि समाजसेवी इंद्रदेव शुक्ला राजू भैया के द्वारा 51000 वृक्षारोपण संकल्प यात्रा कार्यक्रम लगातार 2 वर्षों से चल रहा है। वृक्षारोपण संकल्प यात्रा में आज बंधवा ग्राम सभा में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार पटेल, सेक्टर संयोजक अजीत उपाध्याय, प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापक संध्या तिवारी, अध्यापक सोनू शुक्ला अध्यापिका प्रीति, रमाशंकर पटेल सतीश मिश्र चक्कू पटेल रमाशंकर जैसल मनोज पांडे मुलुर हरिजन ननकऊ प्रजापति मकसूदन प्रजापति, परमात्मा राम जैसल विजय कुमार गुप्ता मक्खन लाल पटेल सुनील कुमार पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।