Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमेरिका-दक्षिण कोरिया युद्धाभ्यासः उत्तर कोरिया ने सेना से युद्ध रणनीतियों पर तेजी से अमल को कहा

sv news


ऐसा प्रतीत होता है कि ये स्थान दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के आसपास का महानगरीय क्षेत्र है, जहां देश की करीब 5.1 करोड़ आबादी में से आधे लोग रहते हैं और दक्षिण कोरिया के सैन्य मुख्यालय डेजॉन के आसपास का क्षेत्र है। केसीएनए ने कहा कि किम ने बैठक के दौरान जनरल पाक सु इल के स्थान पर वाइस मार्शल री योंग गिल को नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया। किम की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग जून ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई खुफिया अधिकारी उत्तर कोरिया के हथियार विकास गतिविधियों और उकसावे की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं..

अमेरिका। अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा बड़े पैमाने पर संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास की तैयारियों के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी सेना को युद्ध रणनीतियों पर तेजी से अमल का आदेश दिया तथा सीमावर्ती इकाइयों के युद्ध अभियानों के विस्तार पर हस्ताक्षर किए। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी की एक खबर से यह जानकारी मिली। दोनों देशों के अभ्यास को हमले की तैयारी बताते हुए किम ने अपनी सेना से हथियार परीक्षण को और तेज करने को कहा। वर्ष 2022 की शुरुआत से 100 से अधिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि किम के अपनी सेना को इस आदेश का उद्देश्य अमेरिका को उत्तर कोरिया के परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार करने के लिए मजबूर करना है । 

ताकि वह अंततः मजबूत स्थिति से आर्थिक और सुरक्षा रियायतों पर बातचीत कर सके। किम के नेतृत्व में उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की बृहस्पतिवार को बैठक हुई। उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि देश की अग्रिम पंक्ति की इकाइयों को बढ़ावा देने और नयी रणनीतियों तथा हथियारों को शामिल करने के लिए युद्ध अभ्यास तेज करने की बातचीत के बाद किम ने ‘‘महत्वपूर्ण सैन्य उपायों’’ को लागू करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। बैठक के दौरान, किम ने इस बात पर जोर दिया कि सेना को अपनी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने और लड़ाकू इकाइयों में उन हथियारों की तेजी से तैनाती के लिए ‘‘अधिक शक्तिशाली हमले के साधन’’ हासिल करने चाहिए। केसीएनए के मुताबिक किम ने देश के रक्षा उद्योग से विभिन्न हथियारों और प्रणालियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन बढ़ाने तथा सेना से उन प्रणालियों को शामिल करने का आह्वान किया।

बैठक की तस्वीरों में किम कोरियाई प्रायद्वीप के धुंधले नक्शे में स्थानों की ओर इशारा करते हुए दिख रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ये स्थान दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के आसपास का महानगरीय क्षेत्र है, जहां देश की करीब 5.1 करोड़ आबादी में से आधे लोग रहते हैं और दक्षिण कोरिया के सैन्य मुख्यालय डेजॉन के आसपास का क्षेत्र है। केसीएनए ने कहा कि किम ने बैठक के दौरान जनरल पाक सु इल के स्थान पर वाइस मार्शल री योंग गिल को नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया। किम की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग जून ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई खुफिया अधिकारी उत्तर कोरिया के हथियार विकास गतिविधियों और उकसावे की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad