मिर्जापुर राजेश सिंह)। मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैगनआर कार पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार पांच लोगों में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार छः जुलाई रविवार को (यानी आज सुबह) थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत नदीहार बाजार के पास मीरजापुर से राबर्टसगंज के तरफ जा रही वैगनआर गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिसमें ड्राइवर की सीट के बगल में बैठे गुरु चरण आनंद सरस्वती महाराज मारकुंडी घाटी दुर्गा मंदिर राबर्टसगंज की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा शेष चार लोग दिनेश गुप्ता पुत्र बच्चू लाल गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नई बस्ती राबर्टसगंज, अमरीश तिवारी पुत्र गोविंद हरी तिवारी उम्र करीब 47 वर्ष निवासी शाहगंज थाना शाहगंज, आशीष मिश्रा पुत्र मुक्तिनाथ मिश्रा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अकरहवा पोखरा राबर्टसगंज, गाड़ी चालक विजय कुमार पुत्र हजारी प्रसाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी राबर्टसगंज कस्बा थाना राबर्टसगंज चोटिल हुए । सूचना पर थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ भेजवाया गया जहां स्थिति सामान्य है । मृतक गुरु चरण उपरोक्त के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।