नई दिल्ली। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पिछले महीने एक ताजा सर्वे किया गया. जिसके आधार पर बीजेपी की सीटों में कमी होने का अनुमान है. जाने क्या कहते हैं आंकड़े!
ये सर्वे इंडिया टीवी सीएनएक्स की ओर से प्छक्प्। गठबंधन बनने के बाद आगामी लोकसभा के लिए जनता का मूड टटोलने के लिए किया गया था. जिसके नतीजे चौंकाने वाले है.
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, पीएम मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री के रूप में शीर्ष पद पर काबिज हो सकते है. अगर ऐसा होता है तो मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के लगातार तीन बार पीएम बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
सर्वे में बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलने का अनुमान है. एनडीए गठबंधन को 318 सीटों पर जीत मिल सकता है. विपक्षी अलायंस इंडिया को 175 सीटें तो वहीं, अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
वोट फीसदी की बात करें तो, प्छक्प्। गठबंधन को 24.9 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को इससे ज्यादा 32.6 फीसदी वोट शेयर रहने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को अकेले 42.5 प्रतिशत वोट मिल सकता है.
अकेले दम पर सीटें मिलने की बात करें तो, कांग्रेस को 66 सीटें जबकि बीजेपी को अकेले दम पर 290 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. हालांकि, इस आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी और एनडीए दोनों के ही सीटों में कमी आई है.
2019 के लोकसभा चुनाव में जहां एनडीए को 353 सीटें हासिल हुई थी वहीं, बीजेपी अकेले 303 सीटें अपने नाम करने में सफल रही थी. उस लिहाज से एनडीए को 35 सीटों का और बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है.
इस हिसाब से कांग्रेस के सीटों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को 52 सीटें मिली थी. उस नजरिए से इस बार देश की सबसे पुरानी पार्टी को 14 सीटों का फायदा होने का अनुमान है.