Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आज से खरीद सकते हैं वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट, जानें कैसे और कहां से कर सकते हैं बुकिंग

sv news


नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसके लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। आपको बताते हैं कि, आज किन मैचों के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। और अन्य मैचों की टिकट कब बिकना शुरू होगी। वहीं टिकट कहां और कैसे खरीदे ये भी जानें।

पहली बार भारत अकेले ही वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रहा है। जहां 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी। टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। वर्ल्ड कप फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। 

शुक्रवार 25 अगस्त को भारत के वॉर्म-अप और भारत के वर्ल्ड कप मैचों को छोड़कर अन्य मैचों के टिकट की बिक्री शुरू होगी। लेकिन 8 अक्टूबर को भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है तो उसके टिकट आज से नहीं बिकेंगे। भारत के मैचों के टिकट कब से बिकने शुरू होंगे, इसकी जानकारी भी यहां दी गई है। 

टिकट बिक्री का समय

25 अगस्त को रात 8 बजे से वॉर्म-अप और वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिकना शुरू होगी। इसमें भारत के वॉर्म-अप और शेड्यूल मैचों की टिकट शामिल नहीं होंगी। 

कहां और कैसे टिकट बुक करें

साथ ही वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट बुक माय शो पर ऑनलाइन होंगी। फैंस वेबसाइट पर जानकार मैच के टिकट खरीद सकते हैं। पहले यूजर को इववाउलेीवू पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद जिस शहर के मैचों की टिकट चाहिए उसे सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद मैचों की डिटेल आएगी। जिस मैच की टिकट बुक करना चाहते हो उस पर क्लिक करके अपने अनुसार टिकट चुन सकते हो। अलग-अलग प्राइस की टिकट वहां उपलब्ध होगी,  जिसकी डिटेल टिकट ऑनलाइन होने के बाद आएगी। टिकट की केटेगरी और नंबर चुनकर आप पेमेंट कर सकोगे। 

वर्ल्ड कप में भारत के मैचों के टिकट कब मिलेंगे?

भारत में वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट 5 फेज में बिकेंगी। अलग-अलग वेन्यू के आधार पर मैचों के टिकट ऑनलाइन होंगे। चलिए जानते हैं किस वेन्यू के टिकट्स कब से मिलेंगे। 

30 अगस्त- भारत के गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले मैचों के टिकट 30 अगस्त से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 

31 अगस्त- भारत के पुणे, दिल्ली और चेन्नई में होने वाले मैचों के टिकट 31 अगस्त से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 

1 सितंबर- भारत मुंबई, धर्मशाला और लखनऊ में होने वाले मैचों के टिकट 1 सितंबर से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 

2 सितंबर- भारत के कोलकाता और बेंगलुरु में होने वाले मैचों के टिकट 2 सितंबर से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 

3 सितंबर- भारत के अहमदाबाद में होने वाले मैचों के टिकट 3 सितंबर से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad