मेजा प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दो चिकित्सा अधिकारियों की अधीक्षक की कुर्सी की खींचतान में मरीजों का भारी नुकसान हो रहा है।
बता दे कि गत 18 सितंबर को एक इंटर कॉलेज में कई बालिकाओं की तबीयत खराब होने की वजह से सीएससी मेजा अधीक्षक ओमप्रकाश द्वारा भारी लपरवाही के आरोप में प्रयागराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए 19 सितंबर को सीएचसी रामनगर में अधीक्षक के पद पर तवादला कर दिया गया था और मेजा में वरिष्ठ चिकित्सक समीम अख्तर को अधीक्षक बनाया गया था।दस दिन बाद भी ओम प्रकाश की कुर्सी व मेजा की मोह माया नहीं छूट रही।जो अभी तक नही मेजा से नहीं जा सके। जिससे दो डॉक्टरों की खींचतान में आम जनता पीस रही है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर समीम को अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंजा की कुर्सी भी नसीब नहीं हुई है।दोनों डॉक्टर अपने को अधीक्षक बता रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर सीएचसी मेजा का अधीक्षक कौन है?