मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपा मंडल कोहड़ार की जमुआ में देवकर पांडेय के निवास पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बूथ सत्यापन, शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कोहड़ार गोविंद मिश्र ने की। अभियान के प्रवासी ज्ञान सिंह और युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल रहे। बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक बूथ समिति का सत्यापन किया जाएगा और पन्ना प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे। बूथ समिति में कार्यकर्ताओ का कार्य विभाजन करेंगे, बीएलए 2, मन की बात प्रमुख, ग्रुप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, 6 कार्यक्रमों का प्रमुख तय करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से देवकर पांडेय,योगेश जैसवाल, सुरेंद्र तिवारी, गुलाब शंकर मिश्र, अमरेश मिश्र, बाबा, शेर बहादुर, लालजी चौहान आदि मौजूद रहे।