मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के ग्राम पंचायत दिघलो में माँ गंगा गायत्री गौशाला का लोकार्पण कल होगा। उक्त आशय की जानकारी प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र के मीडिया प्रभारी मंडल मंत्री मेजा संजय तिवारी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह और विशिष्ट अतिथि विधायक कोरांव राजमणी कोल और अध्यक्षता प्रमुख मेजा गायत्री मिश्र और उनके प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कन्नौजिया, जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद श्रीवास्तव और खंड विकास अधिकारी मौजूद रहेंगे।