मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बजते ही इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए भूमिगत रहे
समाजसेवी/राजनैतिक सड़क पर उतर कर जनता के बीच पहुंचने का हर हथकंडा अपनाने में लगे हुए हैं। पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बावजूद मेजा में लगातार दिखाई दे रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के चर्चित नेता योगेश शुक्ला कभी नदी परिक्रमा तो कभी अन्य विकास के मुद्दे लेकर जनता के बीच बने हुए हैं तो वहीं लोकसभा का टिकट पाने के लिए डाक्टर संगम मिश्र ने भी छोटे छोटे बैठकों के पश्चात सिरसा में नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर राजनीतिक पारी का शुभारंभ किया है। इससे पहले आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल ने भी चुनावी टिकट पाने के लिए सिरसा से ही हिंदू ट्रंपकार्ड खेलते हुए भंडारे क आयोजन से राजनीतिक पारी का शुभारंभ किया था। देखा जाए तो वर्तमान में भाजपा से टिकट पाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचने की होड़ लगा रखी है। मजे की बात तो यह है कि ऐसे टिकटार्थी बिन बुलाए मेहमान की तरह लोगों के बर्थडे पार्टी सहित मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जबरा फैन की तरह दरवाजे दरवाजे दस्तक देने लगे हैं।