मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में शनिवार को सामान्य अभिभावक-
शिक्षक परिषद (पीटीसी) की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या सुधा सेठी ने की। संचालन वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर अरविंद चौधरी ने किया। इस दौरान प्राचार्य ने सभी अभिभावकों को उपलब्धियों और समस्याओं से अवगत कराते हुए अपील किया कि हर हालत में विद्यालय में अनुशासन कायम रखने व बच्चे परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करें इसमें सहयोग अपेक्षित है। सभी उपस्थित अभिभावकों ने इस बात का समर्थन किया तथा एक स्वर में सदा सहयोग करने का आश्वासन दिया। अभिभावकों ने प्राचार्य से यह भी अनुरोध किया कि कोई भी अनुशासनहीन बच्चों को एक दो मौका देकर अगली बार विद्यालय से निकाला जाए। अभिभावक संदीप शुक्ला,विजय मौर्य और गणेश शंकर तिवारी ने ने अपने विचारो को व्यक्त किया।वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर द्विजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया।सभा में शिक्षक अभिषेक श्रीवास्तव और श्रीमती दीपिका ने अपने विचारो को व्यक्त किया।व्यवस्था डॉक्टर रजनीश परिहार ने किया।श्री ज्योति श्री विश्वकर्मा और स्कॉट गैर ने सबका स्वागत किया।अंत में शिक्षक अरविंद जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।