Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ-2025 की ट्रेफिक एडवाइजरी कमेटी के प्रथम बैठक सम्पन्न

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 के दौरान जनपद प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था उत्कृष्ट करते हुए आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के दृष्टिगत आज एडीजी भानु भास्कर की अध्यक्षता में ट्रेफिक एडवाइजरी कमेटी की प्रथम बैठक मंडल आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई। सर्वप्रथम मेला अधिकारी, महाकुंभ,विजय किरन आनंद ने कुंभ 2019 के अनुभवों को साझा करते हुए उनसे मिली सीख के आधार पर महाकुंभ 2025 हेतु एक कार्य योजना प्रस्तुत की जिसमें आगामी महाकुंभ में पिछले महाकुंभ से डेढ़ गुना भीड के आने की अपेक्षा करते हुए अवगत कराया कि पार्किंग एरिया को 1200 हेक्टेयर से बढ़कर 1800 हैकटेयर किया जा रहा है। श्रृद्धालुओं की अपेक्षित भीड में वृद्धि को देखते हुए मेला क्षेत्र को भी 3200- हेक्टेयर से बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर किया जाएगा।
भारी मात्रा में श्रृद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत एवं ट्रैफिक व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध हेतु आईसीसीसी के कार्यों में भी विस्तार किया जा रहा है। इसमें अस्थायी सर्विलास सिस्टम के अन्तर्गत 676 सीसीटीवी कैमरा (पीटीजेड एवं फिक्स) 12 एएनपीआर कैमरा तथा आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंस (ए आई) बेसड उत्कृष्ट भीड प्रबन्धन प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत 120 अस्थाई पार्किंग स्थलों को विकसित किया जा रहा है जिसमें लगभग 720 सीसीटीवी कैमरा तथा एआई बेसड वाहन गिनने की प्रणाली की व्यवस्था भी होगी।
विभिन्न स्थलों पर 40 वीएमडी स्क्रीन्स (जिनके माध्यम से इमेज एवं वीडियो मैसेज प्रसारित किये जा सकेंगे), बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशनों पर 126 सीसीटीवी कैमरा, काल सेन्टर की क्षमता को 20 से बढ़ाकर 40 करने, मेला क्षेत्र का गूगल मैप से इन्टीग्रेशन ( जिससे कि मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों को गूगल मैप पर देखा जा सकेंगा) तथा 1000 शटल बस चलाने जैसे नये प्रयास भी किए जा रहे हैं। साथ ही इस बार 1300 से बढ़ाकर 2000 टेन्ट की टेन्ट सिटी विकसित करने तथा आईईआरटी के पास एक बडा पार्किंग स्थल भी विकसित करने की योजना है। सिविल एयरपोर्ट की क्षमता वृद्धि भी की जा रही है।
बैठक में एडीजी से विभिन्न पार्किंग स्थलों/सेटेलाइट टाउन पर की जा रही व्यवस्थाओं, कैमरों को लगाने हेतु स्थानों के चुनाव, पुलिस ट्रेनिंग एवं वर्क प्लान, मेले में शटल बसों के आवागमन की कार्ययोजना, डायवर्जन, कम्युनिकेशन, फायर सेफ्टी, पेडेस्ट्रियल मूवमेंट तथा अन्य ट्रैफिक/सुरक्षा व्यवस्था संबंधी व्यवस्थाओं पर सहमति हेतु नोडल अफसरों को नामित करने का अनुरोध किया गया। मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा नामित नोडल अफसर इन विषयों पर समन्वय स्थापित करते हुए अपनी संयुक्त सहमति देंगे।
बैठक में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत विभिन्न प्रमुख स्थलों पर रूट मैप्स लगाने का सुझाव दिया। फायर सेफ्टी के नोडल चीफ फायर आफीसर ने बड़े टेन्टस की 3डी माडलिंग कराते हुए आग लगने की दशा में उन बड़े टेंट से कैसे निकला जा सकता है, इसकी जानकारी वीएमडी के माध्यम से उन परिसरों में लगाने तथा सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्नल क्यू ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर करने के दृष्टिगत ड्रोन के माध्यम से निरन्तर निगरानी करते रहने का सुझाव दिया। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत पुराने एवं अनुभवी अफसरों से मार्गदर्शन लेने तथा 112 का इन्टीग्रेशन मेला कन्ट्रोल रूम से कराने का सुझाव दिया। अध्यक्षता कर रहे एडीजी ने महाकुम्भ की सफलता बेहतर ट्रेनिंग, माक ड्रिल एवं इन्टीग्रेटेड सूचना को बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad