लखनऊ (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। महाकुंभ-2025 के सकुशल संपन्न को लेकर महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।
बता दें कि बुधवार को महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तर प्रदेश अविनाश चन्द्र की अध्यक्षता में कई जिलों के मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रयागराज महाकुंभ-2025 के निर्विघ्न एवं सकुशल आयोजन हेतु अग्निशमन तथा आपात सेवाओं से संबंधित कार्ययोजना, बजट, वाहनों के प्रबंधन/निर्माण आदि के प्रस्ताव की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बुलंदशहर प्रमोद शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी आनन्द सिंह राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ संतोष राय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बस्ती यतेन्द्र नाथ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरदोई महेश प्रताप सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीतापुर सुभाष सिंह मौजूद रहे।