प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के शिवकुटी में मेला पार्क के पास खाना बनाते समय सिलिंडर में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
बता दें कि शुक्रवार को दोपहर करीब पौने एक बजे शिवकुटी थाना क्षेत्र के शिवकुटी मेला पार्क के पास मकान में छात्र पवन कुमार के द्वारा खाना बनाते समय सिलिंडर में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी सिविल लाइंस तत्काल टीम लेकर मौके पर पंहुचे और सिलिंडर में लगी आग को बुझाया। तब जाकर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।