मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर चोरों-उचक्को ने पांव पसारने लगे हैं।मेजा के कुंवरपट्टी-तंदरिया गांव के बीच सूनसान जगह पर वाशिंग पाउडर विक्रेता को पीटकर अधमरा कर पाउडर व रुपए छीनने का मामला सामने आया है। मरणासन्न अवस्था में विक्रेता को सीएचसी रामनगर भेजा गया जहां हालत गंभीर देख वहां से शहर के लिए रेफर कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया गांव में निर्मल वाशिंग पाउडर की कंपनी है। उसका मालिक संदीप कुमार टेंपो पर वाशिंग पाउडर लादकर गांव-गांव में फेरी करता है। रोज की तरह वह बुधवार को टेंपो पर वाशिंग पाउडर लादकर मेजा थाना क्षेत्र के कुंवरपट्टी तंदरिया गांव की तरफ गया था। आरोप लगा है कि वहीं दोपहर करीब 12 बजे वह दोनों गांव के सूनसान रास्ते पर पहुंचा ही था कि वहां मौजूद तीन चार लोग उसकी टेंपो रोककर मारपीट कर उसके पास से 6-7 हजार रुपए छीन लिया और ये 60-70 किलो वाशिंग पाउडर भी छीनकर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए। जानकारी पर उसी क्षेत्र के उसके रिश्तेदारों को जानकारी हुई तो वहां पहुंचे और देखा कि खाली टेंपो पड़ा हुआ है और वह घायल अवस्था में पड़ा है। रिश्तेदार उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर गए जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे करछना के देवरी स्थित आर्गन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे होश आने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि छिनैती नहीं हुई है वाहन पास को लेकर मारपीट हुई है। जांच की जा रही है।