आरोपी भांजे के बाद मामा भी गिरफ्तार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के शिवकुटी इलाके की युवती को नौकरी और शादी के बहाने लखनऊ ले जाकर बेहोशी में उसके साथ मामा-भांजा ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। भांजे को जेल भेजने के बाद अब शिवकुटी पुलिस ने आरोपित मामा को भी गिरफ्तार कर लिया है। शिवकुटी में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया था कि तेलियरगंज की महिला ने उसे अपने रिश्तेदार से मिलाया था। फतेहपुर के इस युवक ने नौकरी लगाने के बहाने उसे लखनऊ ले जाकर अपने मामा के घर रखा गया। फिर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। उसके मामा ने भी कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवती ने लौटकर शिवकुटी थाने में सामूहिक दुष्कर्म और धमकी का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पहले आरोपित युवक को गिरफ्तार किया, लेकिन लखनऊ में आशाराम बाबू मार्ग पर रहकर चाय बेचने वाला उसका मामा राजू फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने राजू को भी पकड़ लिया।