प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थाना हण्डिया व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा शनिवार को अवैध गांजा की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से करीब पौने चार लाख रुपए के अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि शनिवार को प्रभारी निरीक्षक हंडिया धर्मेंद्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना हंडिया रणंजय सिंह, दरोगा संजीव कुमार सिंह व दरोगा एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ राम किशुन यादव ने शनिवार को अवैध गांजा की तस्करी करते हुए शिवम कुमार उर्फ गुण्डे पासी पुत्र राजबली ग्राम हकीमपट्टी पोस्ट सैदाबाद थाना हण्डिया, जितेन्द्र कुमार भारती पुत्र लल्लू भारती ग्राम हकीमपट्टी पोस्ट सैदाबाद थाना हण्डिया को 18.140 किलो अवैध गांजा (अनुमानित कीमत पौने चार लाख रूपये) गांजे के साथ थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढोकरी सैदाबाद रोड से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक की गई।