सपा कार्यालय में आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोले पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सपा कार्यालय जार्ज टाउन में आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव समारोह में आये सपा नेता एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रहे राम आसरे विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को छलावा बताते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा पर घोषित सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर भाजपा सरकार ने पूरे समाज का अपमान किया है।पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज का हर कारीगर वर्ग जो निर्माण एवं यांत्रिक कार्य से जुड़ा है वह चाहे जिस धर्म, जाति का हो आज के दिन भगवान विश्व कर्मा की पूजा करता है। भाजपा की योजना पर तंज कसते हुए कहा कि आज जब समाज के पिछड़े, वंचित, गरीब, कमजोर लोंगो के बच्चे पढ़ लिख कर डाक्टर, इंजिनियर, प्रशासनिक अधिकारी बनना चाह रहे हैं तो भाजपा सरकार इन्हे बढ़ई गिरी का किट और दो लाख का ऋण देने की घोषणा करके इस समाज को पुनः वापस उसी धंधे की ओर ले जाना चाह रही है जिससे यह समाज उबर कर आगे बढ़ना चाह रहा है।सवाल किया कि आखिर यही सुविधा उच्च शिक्षा के लिये क्यों नहीं मुहैया कराई जाती है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री मा मुलायम सिंह यादव ने सबसे पहले विश्व कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सम्मान बढ़ाने का काम किया था उसके बाद श्री अखिलेश यादव जी ने इसे लागू किया मगर बसपा एवं भाजपा की सरकारों ने अवकाश रद्द कर अपनी दूषित मंशा जाहिर कर दी।उन्होंने कहा कि सपा सरकार पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यक, गरीब, मजदूर, किसान सहित समाज के वंचित लोंगो के हितों को लेकर योजनाएं लागू की है जबकि भाजपा मात्र झूठ, छलावा, भेदभाव,समाज को तोड़ने का काम करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियाँ समाज को जोड़ने का काम करती हैं जबकि भाजपा तोड़ने का काम करती है। सपा में हर वर्ग का पूरा सम्मान है। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर पूजन, अर्चन किया गया। एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, विधायक श्रीमती विजमा यादव, पूर्व विधायक गण मुजतबा सिद्दीकी, सत्य वीर मुन्ना, पंधारी यादव, नरेन्द्र सिंह, कृष्ण मूर्ति सिंह आदि ने भी सपा सरकार में हुए कार्यों को गिनाते हुए भजापा को आरक्षण विरोधी बताया।
कार्यक्रम में अन्य लोंगो में पूर्व मंत्री लल्लन राय, शिव शंकर वर्मा, आर. एन. यादव, इंजी जगदीश यादव, जीतलाल यादव, राम अवध पाल, राम मिलन यादव,के. के. यादव,असगर अली अंसारी, डॉ प्रेम चंद्र कुशवाहा, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, नाटे चौधरी, दान बहादुर मधुर, कृपा शंकर बिन्द,इंजी. विक्रम सिंह यादव,कुल दीप यादव,कृष्ण राज, वीरेंद्र पाल, डॉ राजेश यादव, त्रिभुवन यादव, राकेश सिंह, संदीप कटका आदि लोग मौजूद रहे।