प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार सुबह प्रयागराज स्टेशन पर उस वक्त अधिकारियों की चहकदमी तेज हो गई जब नई दिल्ली से प्रागराज पहुंची प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। काफी देर तक सुगबुगाहट के बाद साफ हो पाया कि दो टीटीई को शराब की बोतल और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार की रात 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही थी। इस ट्रेन में दो टीटीई ड्यूटी पर थे। दोनों को विजिलेंस ने रात में ही ट्रेन में एक बार चेक किया था । बुधवार को सुबह ट्रेन प्रयागराज पहुंची तो विजिलेंस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। दोनों के पास से 11 बोतल शराब व 1.28 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
विजिलेंस टीम दोनों को अपने साथ लेकर गई है। विजिलेंस के छापे के बाद पूरे महकमे में हड़कंप है। कई घंटे तक घटना को छिपाने की भी कोशिश की गई और मीडिया को इससे दूर रखा गया। बाद में घटनाक्रम लीक हुआ तो खलबली मच गई।
मामले में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों टीटीई को वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर विजिलेंस अपने साथ ले गई है। विजलेंस की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।