भाजपा नेता ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यमुनापार का किया स्वागत
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व गिरिराज चौरी टेबल के अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह भाजपा यमुनापार के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति से उनके आवास पर मुलाकात कर मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी। और खुशी का इजहार किया। भाजपा नेता प्रेम शंकर सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी का यह निर्णय बहुत अहम है निश्चित ही संगठन पूरे जिले में और मजबूत होगा इनके नेतृत्व में कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। भाजपा नेता ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए आशा प्रकट किया कि उनकी अगुवाई में भाजपा और मजबूती से काम करेगी आगामी। लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करेगी। नए जिला अध्यक्ष के चयन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है इस निर्णय के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति प्रेम शंकर सिंह ने आभार प्रकट किया।