Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SV News

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़ 'बाबा'/विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को मेजारोड में "जय जननी कल्याण समिति" के तत्वावधान में महिलाओं के स्वास्थ्य व जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के नजरिए से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माहवारी स्वच्छता को लेकर समूह सखी, आशा,एएनएम को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर योगेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में रहे धीरज सिंह ने मौजूद लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि किशोरियों को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने के लिए साफ, सूती कपड़े या सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल तथा नैपकिन के उपयोग के बाद उसका विसर्जन कैसे करें उसके बारे में विस्तार से बताया। व्यक्तिगत स्वच्छता एवं नैपकिन या साफ कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण से बचा जा सकता है।
धीरज सिंह ने आगे कहा कि भारत में महिलाओं की समस्याओं को लेकर अभी भी खुलकर बात नहीं होती है। प्राचीन समय से ही समाज का ताना-बाना ऐसा बनाया गया है जिसमें महिलाओं को पुरुषों के ऊपर निर्भर कर दिया गया, परिणामस्वरूप उनकी समस्याओं को भी पुरुष के नजरिये से देखा जाता है। यही कारण है कि मासिक धर्म जैसे मुद्दों पर समाज में खुलकर कोई भी चर्चा नहीं होती है। वही बदलते दौर में अब महिलाएं खुलकर अपनी बात रखती है। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान विनोद पांडे, मदन सिंह, निशांत, अनुज, विभा, सतीश सिंह, राजू मिश्र सहित आज लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad