प्रयागराज (राजेश सिंह)। समायोजन सहित कई मांगों को लेकर जिले के शिक्षामित्रों ने रविवार को फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल के आवास का घेराव किया। इस मौके पर जमकर नारेबाजी की गई। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा गया।
शिक्षामित्रों का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते उनकी दशा बेहद गंभीर है। कम पैसे मिलने के कारण परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। आश्वासन के बाद भी सरकार ने उनके साथ न्याय नहीं किया। उनकी मांग है कि शिक्षामित्रों का समायोजन किया जाए, साथ ही शिक्षामित्रों को नियमितीकरण किया जाए। शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान वेतन प्रदान किया जाए। कहा कि आर्थिक तंगी के कारण हर साल कई शिक्षामित्र अवसाद के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। वह शिक्षकों के बराबर काम करते हैं, लेकिन मानदेय के रूप में उन्हें सिर्फ 10 हजार प्रतिमाह मिलते हैं। तमाम आश्वासन के बावजूद उस पर अमल नहीं किया जा रहा है।
हाथ में तिरंगा झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ों शिक्षामित्र प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सांसद के आवास पर पहुंचे थे। सांसद केशरी देवी पटेल ने बाहर निकलकर शिक्षामित्रों का ज्ञापन लिया और उनको आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगी। शिक्षामित्रों के साथ किसी भी तरह से अन्याय नहीं होगा। सरकार उनके साथ खड़ी है।