मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता की तरफ से मेजा के सिरसा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, चश्मा एवं दवा वितरण सुबह नौ बजे से होगा। जिसमें लाभार्थी पंहुचकर अपनी जांच कराएं और दवा लेते हुए जरुरतमंद लोग चश्मा लगवाएं।
बता दें कि रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र के नेतृत्व में सिरसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चश्मा एवं दवा वितरण होगा। उक्त आशय की जानकारी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजक शंकरदेव त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों के लिए निःशुल्क जलपान की भी व्यवस्था है।