पुलिस ने लाश अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। संदिग्ध दशा में विवाहिता का शव उसके कमरे में मिला। गले पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा।
थाना क्षेत्र के दसवार गाँव के दलित बस्ती निवासी दया शंकर की पत्नी पुष्पा देवी (30) का शव शनिवार सुबह उसके कमरे में मिला। कमरे में महिला का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम छा उठा। दया शंकर के पिता खेलाड़ी लाल ने बताया कि दयाशंकर की शादी 11 साल पहले थाना क्षेत्र के सोनबरसा गाँव निवासी बृजलाल की बेटी पुष्पा देवी के साथ हुआ था। अभी तक कोई संतान नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर मांडा संजय संधू, दरोगा शैतान सिंह पुलिस कर्मियों संग घटना स्थल पर पहुँच कमरे में से शव निकाल कर अपने कब्जे में लिया। विवाहिता के मायके पक्ष से पुष्पा के पिता बृजलाल व अन्य परिजन आ गये। परिजनों ने मामले को आत्महत्या और मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक थाने कोई तहरीर नहीं आ पायी थी। पंचनामा के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी।