प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को दोपहर छुट्टी होने के बाद सरस्वती शिशु मंदिर मेजा रोड के बच्चों को टेंपो कठौली लेकर जा रहा था। टेंपो में दर्जन भर से अधिक बच्चे सवार थे। वाहन जैसे ही कठौली गांव के समीप पहुंचा वैसे ही चालक का स्टेरिंग से नियंत्रण हट गया। जिससे टेंपो सड़क के किनारे पलट गई।
मेजा इलाके के कठौली गांव के समीप बुधवार दोपहर में स्कूली बच्चों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। कई बच्चे चोटिल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को दोपहर छुट्टी होने के बाद सरस्वती शिशु मंदिर मेजा रोड के बच्चों को टेंपो कठौली लेकर जा रहा था। टेंपो में दर्जन भर से अधिक बच्चे सवार थे। वाहन जैसे ही कठौली गांव के समीप पहुंचा वैसे ही चालक का स्टेरिंग से नियंत्रण हट गया। जिससे टेंपो सड़क के किनारे पलट गई।
बच्चों की चीख पुकार सुन ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंच टेंपो के नीचे दबे बच्चों को निकालने लगे। कई बच्चे चोटिल हो गए। उन्हें तत्काल मेजारोड अस्पताल ले जाया गया। दो बच्चों को ज्यादा चोट आई है, उन्हें शहर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वाहन पलटने से अंश, अनुभव, अभी, इशिका सहित आदि बच्चों को चोटे आई हैं। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।