सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद, आरोपी हिरासत में
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के बाहर सो रही मानिसक रूप से कमजोर महिला से तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। तीनों ने आधी रात पहुंचकर खींचतान की जिसमें उसके कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए। महिला के चीखने पर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने फुटेज के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। उनसे देर रात तक पूछताछ चलती रही।
घटना छह सितंबर की रात करीब 12 बजे की है। मानसिक रूप से कमजोर पीड़िता मंदिर के बाहर सो रही थी। इसी दौरान वहां तीन युवक पहुंचे और उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। शुक्रवार को इस घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी सुशील त्रिपाठी ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो तीनों युवकों की तस्वीर मिली। आसपास दुकान लगाने वालों से पूछा गया तो पता चला कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है।
फुटेज के जरिए सुरागरशी की गई तो पता चला कि तीनों आरोपियों में मंटू कुमार, फैसल, शहबान शामिल हैं। तीनों कृष्णानगर कीडगंज के रहने वाले हैं। देर रात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष अनिल भगत ने बताया कि फुटेज में घटना कैद हुई है। इसी आधार पर तीनों युवक चिह्नित कर लिए गए हैं और पुलिस की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।