अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने पार की दो साइकिल, जेई नहीं रिसीव कर रहे प्रधान का फोन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के जमुआ गांव के सौभैती मजरे में एक पखवाड़े से फुंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के प्रधान ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर एक सप्ताह से कई बार स्थानीय जेई को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जिससे बिजली व पानी को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। उक्त गांव के वकील गुप्ता ने बताया कि उनके घर के दरवाजे पर खड़ी दो साइकिल चोरों ने शुक्रवार की रात अंधेरे का फायदा उठाकर पार कर दिया। प्रधान जमुआ राकेश यादव ने बताया कि गांव के सोभैती मजरे का ट्रांसफार्मर करीब 20 दिनों से फुंका हुआ है। कई बार विभागीय जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। एक सप्ताह से जेई को फोन कर रहा हूं लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बिन बिजली ग्रामीण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बरसात के मौसम में जीव जंतु का भी भय बना रहता है और रात की नींद हराम हो गई। रात भर मच्छरों का आतंक रहता है। बच्चों व बुजुर्गों का बुरा हाल है। प्रधान का कहना है कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो आक्रोशित बस्ती के लोग प्रदर्शन को बाध्य होंगे।