Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आखिर.. मृत शशिकला जिंदा मिली, मृत खुशबू को गुमशुदा बताने वाले पिता-भाई की जमानत खारिज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला न्यायालय ने अपनी ही बेटी को मारकर कुंए में फेंकने के बाद उसकी सही शिनाख्त न करने वाले पिता और भाई की जमानत खारिज कर दी है। यह मामला तब प्रकाश में आया, जब मृत घोषित भदोही की गुमशुदा लड़की शशिकला को नोएडा पुलिस ने जिंदा बरामद किया। अपनी ही बेटी को कीटनाशक देकर मारने वाले पिता और भाई की जमानत पर जिला न्यायाधीश संतोष राय की अदालत सुनवाई कर रही थी।
मामला प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र का है। आरोपी पिता अरविंद कुमार और भाई अमित कुमार ने मई 2022 में खुशबू उसके प्रेम प्रसंग से नाराज हो कर उसको कीटनाशक खिलाने के बाद तकिया से मुंह दबा कर मार डाला था। उसके बाद उसकी लाश बोरे में भरकर मोहनपुर के तालाब के पास स्थित कुंए में फेंक दिया।
इसी बीच भदोही जिले के गोपीगंज थाने में शशिकला नाम की युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई। जिसकी तलाश के दौरान कुंए में पाई गई खुशबू की लाश की शिनाख्त भदोही से गायब शशिकला के रूप में कर ली गई। यह जानकारी होने पर दोनों आरोपी बाप बेटे ने राहत की सांस ली और सोचा मामला रफा दफा हो गया, लेकिन गोपीगंज थाने में मृत घोषित हो चुकी गुमशुदा दर्ज शशिकला को मार्च 2023 में नोएडा पुलिस ने जिंदा बरामद किया।
डीएनए जांच में हैरान करने वाली मिली जानकारी
इस चौंकाने वाले मामले के खुलासे के बाद सवाल खड़ा हुआ कि आगरा में मृत घोषित शशिकला जिंदा है तो मृत पाई गई लाश के वारिसों की तलाश शुरू हुई। तब जानकारी हुई कि हंडिया थाने में भी उसी दौरान एक गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उस मृतका के बिसरे से उसका डीएनए आरोपियों से मैच करवाया गया तो हैरान करने वाली कहानी सामने आई। पता चला कि कुएं से बरामद लाश आरोपी अरविंद की बेटी खुशबू की थी। जिसे उसने अपने बेटे अमित के साथ मिल कर मार डाला था।
हंडिया पुलिस ने अरविंद कुमार और उसके बेटे अमित कुमार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। उनकी ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश संतोष राय की अदालत ने जमानत खारिज कर दी। अभियोजन पक्ष की ओर से बहस डीजीसी क्रिमिनल गुलाब अग्रहिर ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad