मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मनू का पूरा गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित पिकअप गाड़ी टकरा गई। जिससे पिकअप चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मेजा थाना क्षेत्र के मनू का पूरा गांव के पेट्रोल पंप के सामने प्रयागराज की तरफ जा रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी खड़ी ट्रक में जा घुसी। जिससे पिकअप चालक उजैफ अहमद पुत्र शानू अहमद निवासी कानपुर नगर व उसका साथी कृष्णा पुत्र विजय कुमार निवासी कानपुर नगर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भिजवाया। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति गंभीर थी। जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।