मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर पीआरवी में तैनात कौशांबी निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की बीमारी से पीड़ित इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के टिकरडीह, कोखराज निवासी आरक्षी राहुल पुत्र दूधनाथ, जिसकी वर्तमान नियुक्ति पीआरवी 1080 थाना कोतवाली देहात जिला मिर्जापुर में थी। 16 अक्टूबर को सिपाही राहुल की तबीयत खराब हो जाने व उपचार के बावजूद सुधार न होने के कारण आरक्षी राहुल को पापुलर अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर सरकारी अस्पताल विन्ध्याचल के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए आरक्षी को उच्च मेडिकल संस्थान हेतु पीजीआई लखनऊ के लिये रेफर किया गया। वहीं 17 अक्टूबर को इलाज के दौरान आरक्षी राहुल कुमार की मौत हो गई। मृतक आरक्षी राहुल वर्ष-2018 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुआ था। उसकी मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।