Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दुर्गा पूजा पंडालों का अग्निशमन दल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 मेजा तहसील के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में अग्निकांड से बचाव को लेकर अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अग्निशमन उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार चौरसिया ने सिपाही राजकुमार यादव के साथ सोमवार को सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल के सभी आयोजकों एवं पूजा पंडाल के वॉलिंटीयर्स को आग से बचाव हेतु कई सुझाव एवं जानकारी दी।इसी क्रम में मेजा खास के स्टेट बैंक के प्रांगण में स्थित न्यू व्यापार मंडल द्वारा आयोजित पूजनपंदल में अग्निशमन दल ने पूजा समिति से संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर अग्निशमन विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते जान-माल की क्षति एवं पूजा पंडाल की सुरक्षा की जा सके। साथ ही अग्निशमन दल ने पदाधिकारियों का नंबर एवं नाम मुख्य दरवाजे के सामने मोटे अक्षरों में प्रदर्शित करें। पूजा स्थल पर अग्निशमन यंत्र और  आसपास बालू भरी बाल्टी व एक ड्रम पानी रखें। भीड़ के मद्देनजर निकास द्वार की संख्या अधिक रखें। साथ ही, विद्युत अभियंता के दिशा निर्देश के आलोक में इतनी पंडाल में इलेक्ट्रिक लाइट व झालर का प्रयोग सुरक्षात्मक तरीके से करें। उन्होंने बताया कि अग्निशामक दास्तां 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। किसी भी परिस्थिति में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारी व जवान हमेशा तत्पर रहेंगे हैं। इस मौके पर पाली केशरी,पंकज मोदनवाल मोदी,सक्षम श्रीवास्तव,मुकेश मोदनवाल,राजू केशरी,हिमांशु मोदनवाल,शनि गुप्ता और अजय यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad