मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी देते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 11 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत बाइक सवार विकास कुमार (30) पुत्र श्रीराम नारायण निवासी मीरापुर थाना अहरौरा जो अपने घर से खादान के तरफ जा रहा था कि मौर्या पेट्रोल पंप खागापुर के सामने ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार विकास के ऊपर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव व ट्रक को कब्जें में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई किया और मृतक के भाई के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वहीं सोमवार सुबह यानी आज साढ़े छः बजे थाना लालगंज के नैढी-कठारी के पास रोड के किनारे खड़े अज्ञात ट्रक में बाइक सवार श्रीकांत दुबे (52) पुत्र अमरनाथ दुबे निवासी वाणीपुर थाना ड्रमण्डगंज द्वारा अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके परिजनों को जानकारी देते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।