Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आतंकी रिजवान के नैनी कनेक्शन पर खुफिया एजेंसियां सतर्क

SV News

गोपनीय ढंग से जुटाई गई जानकारी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान पकड़े गए रिजवान अशरफ का नैनी कनेक्शन सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एजेंसियां देर रात तक उसके बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाने में लगी रहीं। फिलहाल यही जानकारी सामने आई है कि नैनी में रिजवान का घर है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
रिजवान के बारे में पता चला है कि 2017 में उसने गाजियाबाद के एक कॉलेज से बीटेक किया। इसके बाद वह प्रयागराज आया और यहां नैनी में उसका घर भी है। खुफिया एजेंसियां गोपनीय तरीके से उसके बारे में जानकारी जुटाने में लगी रहीं। वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारी यही कहते रहे कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में उनसे कोई संपर्क नहीं किया है।
दो साल पहले करेली में आईएसआईएस समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था। यह बात सामने आई थी कि इस मॉड्यूल को तैयार करने में वासियाबाद स्थित एक परिवार के पांच लोग शामिल थे। इस मामले में सबसे पहले करेली के सी ब्लॉक निवासी जीशान कमर को पकड़ा गया था और उसके कुछ दिन बाद मास्टरमाइंड हुमैदुर्ररहमान को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का भंडाफोड़ किया गया था।
दरअसल, उसकी व मॉड्यूल के कई अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी दिल्ली के ओखला से उसके भतीजे ओसामा के पकड़े जाने के बाद हुई थी। इससे पहले जीशान की निशानदेही पर एटीएस ने नैनी के डांडी स्थित पोल्ट्री फार्म में छिपाकर रखी गई आईईडी डिवाइस भी बरामद की थी। जांच में खुलासा हुआ था कि दुबई में बैठा ओसामा का पिता ओसैदुर्रहमान करेली में तैयार हो रहे इस मॉड्यूल के लिए आईएसआई के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था। उसके इशारे पर ही हुमैदुर्रहमान व ओसामा मॉड्यूल तैयार करने में जुटे थे।

रिजवान का कनेक्शन तो नहीं

आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकी रिजवान अशरफ की गिरफ्तारी के बाद यह भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं उसका कनेक्शन दो साल पहले करेली में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों से तो नहीं था। दरअसल, यह बात सामने आ रही है कि वह लखनऊ जाने से पहले नैनी में रह रहा था और लखनऊ जाने के बाद भी उसका प्रयागराज आना जाना रहता था। ऐसे में कहीं ऐसा तो नहीं कि उसका करेली में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से कोई संबंध हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad