मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने शनिवार को एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह तीन साल से फरार चल रहा था।
मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में दरोगा गोविन्द राम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी रमाशंकर उर्फ मकलू पुत्र देवनारायण निवासी मैदनिया खारा थाना मेजा को शनिवार को उसके घर मैदनिया से गिरफ्तार किया। दरोगा गोविन्द राम ने बताया कि वह आबकारी अधिनियम के मुकदमे में वांछित था और तीन सालों से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।