- प्रभारी मंत्री ने मेजा ब्लॉक व सीएचसी मेजा का किया निरीक्षण,व्यवस्था को सुधारने के दिए निर्देश
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल व अशोक प्रसाद चौधरी दर्जा प्राप्त मंत्री द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रयागराज जिले के मेजा ब्लाक में निरीक्षण करने पहुंचे।मेजा पहाड़ी पर स्थित गौशाला में पहुंचकर गायों को गुड खिलाया। कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने 30रूपए से बढ़ाकर 50 रुपया प्रति गाय को कर दिया जिससे कोई अव्यस्था न हो।मंत्री ने पास स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में जाकर बालिकाओं से मिले और उनका हाल चाल जाना। इससे पूर्व ब्लॉक के विभिन्न विभागों की कार्यों का निरीक्षण किया।
पार्क में पहुंचकर प्रमुख द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र और बीडीओ सरिता सिंह तथा ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। उसके बाद 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में फैली गंदगी और डॉक्टरों की गैर मौजूदगी और बाहर से मरीजों को दवाएं लिखे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश को कड़ी फटकार लगाते हुए अस्पताल को दलालों का अड्डा करार दिया है।
इतना ही नहीं, उन्होंने सभी शिकायतों पर जरूरी कार्रवाई होने का भरोसा भी दिलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री ने माना कि यहां दलाली का काम हो रहा है। वहां कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो यहां से मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाने का काम करते हैं। वहीं, अस्पताल में बेड खाली पड़े रहते हैं। अस्पताल की हालत देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मरीजों का इलाज कैसा होता होगा। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवाइयां लिखने पर भी सबको फटकार लगाई। वहीं डॉक्टर समीम अख्तर को देरी आने पर डाट पिलाई।डॉक्टर समीम ने सफाई में बताया की वह सीएमओ से मिलने के लिए उनके पास गए थे।
सूत्रों द्वारा जानकारी के अनुसार उनके निजी सचिव सुधीर सिंह पटेल ने बताया कि अधीक्षक के साथ एक फर्जी पत्रकार ने सीएमओ से ओमप्रकाश को अधीक्षक बने रहने की सिफारिश की। इस मौके पर नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह नारायण सिंह, जिला पंचायत सदस्य अकेश पटेल मऊआईमा, राकेश पटेल, अमित पटेल, हेमंत के, जेई एम आई प्रदीप अवस्थी, सचिव राजेश त्रिपाठी, रविकान्त शुक्ल और राजीव कुमार मिश्र मौजूद रहे।