मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नवरात्र 15 अक्तूबर से शुरू हो रहा है, इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इलाकाई पुलिस भी कमर कस ली है।
मेजा के सहायक पुलिस आयुक्त विमल किशोर मिश्र द्वारा दुर्गा पूजा के एक दिन पहले तक 349 दुर्गा पंडाल को स्थापित करने की अनुमति प्राप्त कि गई है। जिसमें थाना मेजा से 112, थाना मांडा से 155, थाना कोरांव से 82 लोगों ने अनुमति प्राप्त किया है। जिसमें सरकार द्वारा नियमों का पालन करना है। जिसमें दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि पूजा पाठ तक नौ दिन तक अश्लील गानों का प्रसारण न करें, हर पंडालों में अग्निशमन यंत्र रखें और सावधानी बरतें। सहायक पुलिस आयुक्त विमल किशोर मिश्र ने बताया कि हर पंडालों पर पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी निर्धारित की गई है। हर पड़ाव पर पुलिस उपलब्ध रहेगी। साथ ही साथ महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस टीम भी लगाई गई है। अराजकतत्वों पर नज़र रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस टीम की तैनाती की गई है। नवरात्र के अवसर पर एक त्वरित पुलिस सहायता टीम भी बनाई गई है। जो निर्धारित समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए भ्रमण शील रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने पंडाल संचालकों से नियम का पालन, जनहित व श्रद्धालुओं की सुरक्षा आदि के मद्देनजर ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। एसीपी ने बताया कि थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय एवं बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वह भी पंडालों पर अपने कर्मचारियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर लगे रहेंगे। दुर्गा पूजा पंडाल में पानी, बालू की बाल्टी, फायर एस्टिग्यूसर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। बिजली के कनेक्शन में कटे तार का प्रयोग न करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा की दृष्टिकोण से भ्रमण करती रहेगी। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।