प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के विकासखंड बहरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतापट्टी में बच्चों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामवासियों से पॉलिथीन बंद करने को लेकर रैली निकालकर अपील की गई।
विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्वेता सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सिंगल यूज्ड पालीथीन के विरुद्ध अनवरत अभियान चलाया जा रहा है। उनके विद्यालय के बच्चों ने झोले बनाकर सभी दुकानदारों को बांटे तथा पर्यावरण हित में पालीथीन बंद करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक अश्वनी कुमार तथा अनुदेशक उदय प्रताप सिंह ने बच्चों के साथ रैली में सक्रियता से प्रतिभाग किया।