Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तिहरा हत्याकांड मामले में थानेदार और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी जिले के मोहीउद्दीनपुर गौस गांव के पंडा चौराहे पर भूमि विवाद को लेकर अनुसूचित जाति के तीन लोगों की हत्या के मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संदीपन घाट कोतवाली के थानाध्यक्ष दिलीप सिंह, हर्रायपुर चौकी प्रभारी अनुराग सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। घटना 15 सितंबर की है। सुबह होरीलाल पासी, गर्भवती बेटी बृजकली और दामाद शिवसरन की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था।
मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष ने शनिवार शाम छह बजे सांसद विनोद सोनकर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सुभाष ने बताया कि पुलिस और चकबंदी विभाग की लापरवाही के कारण उसके परिवार के तीन लोगों की हत्या की गई है। इसका संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने अफसरों पर शिकंजा कसा। इसी का असर रहा कि शनिवार देर रात एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार की रात कार्रवाई की। इससे पहले एसपी ने पंडा चौराहे के बीट प्रभारी दीवान और सिपाही को लाइन हाजिर किया था।
डीएम सुजीत कुमार ने भी प्रथम दृष्टया घटना में दोषी पाए गए चकबंदी विभाग के तीन लेखपालों और एक चकबंदी कर्ता को निलंबित कर सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की थी। इसके अलावा सीओ चकबंदी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए आयुक्त को पत्र भेज दिया था।
एसपी ने संदीपनघाट का प्रभारी अपने पीआरओ भुवनेश चौबे को बनाया है। इसके अलावा पिपरी कोतवाली के एसआई शैलेंद्र कुमार को हर्रायपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। मंझनपुर कोतवाली के चंद्र प्रकाश दुबे को न्यायालय सुरक्षा, पुलिस लाइन के विनोद कुमार दूबे को रिट सेल, पुलिस लाइन के ही एसआई राजेश कुमार पाठक को मानीटरिंग सेल भेजा है। मंझनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक सौरभ कुमार दुबे को एसपी ने अपना पीआरओ बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad