तेज गति में होती ट्रेन तो होता बड़ा हादसा, गाजीपुर से आनंद विहार जा रही थी ट्रेन
रात 8.49 बजे प्लेटफार्म नंबर छह के आगे हुई घटना
गाजीपुर से चलकर सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार की रात 8.25 बजे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची। 20 मिनट के ठहराव के बाद हार्न बजा और ट्रेन रवाना हो गई। अभी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह को पारकर दिल्ली छोर पर आउटर के पास पहुंची थी कि अचानक इंजन और पावर कार कर पहिया नीचे उतर गया। कंट्रोल रूम से सूचना जारी होने के बाद रूट पर अलर्ट जारी हुआ। छह नंबर प्लेटफार्म की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को रोकने के लिए कहा गया। डिरेल होने के कारण प्लेटफार्म नंबर छह व नौ पर आने जाने वाला रूट बाधित हो गया। रात लगभग नौ बजे पहियों को पटरी पर लाने का प्रयास शुरु हुआ।
उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डा अमित मालवीय ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना किस कारण हुई इसके लिए जांच बैठाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की ट्रेन में बैटरी क्यों हुई। ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर ले जाया गया है। दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
मिनट टू मिनट घटनाक्रम
8.25 बजे - ट्रेन प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची
8.45 बजे- ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई
8.49 बजे - ट्रेन के इंजन व पावर कार का पहिया उतरा
8.53 बजे-गार्ड ने घटना की रिपोर्ट की
8.54 बजे- कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी हुआ
8.55 बजे -प्रयागराज जंक्शन पर खतरे का सायरन बजा
9.00 बजे - तकनीक टीम मदद के लिए पहुंची
9.05 बजे-पहियों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास शुरू हुआ।
11:35 बजे- ट्रेन को आनंद विहार की ओर रवाना कर दिया गया है, सभी यात्री सुरक्षित हैं।