मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने रविवार की देर शाम मेजारोड चौराहे पर गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अनियमितता पाए जाने पर कई वाहनों का चालान किया गया। जिससे हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि एसीपी विमल किशोर मिश्र के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह ने पुलिस सिपाहियों के साथ मेजारोड चौराहे पर गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में कई वाहन चालकों की जांच की गई। चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर 15 वाहनों का चालान किया गया और कई बाइक चालकों को हेलमेट लगाने व चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने की हिदायत दी गई। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि यातायात माह को लेकर जागरूकता अभियान के तहत लगातार वाहन चालकों को नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे, संजय तिवारी, कांस्टेबल सुधीर कुमार, प्रांशु कुमार सहित कई पुलिसकर्मी रहे।