नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी में देर रात अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल के पास गुरुवार देर रात अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर नैनी पुलिस पहुंची और युवक के आईडी कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त अभिषेक कुमार पुत्र अर्जुन निवासी मलाकराज रामबाग कीडगंज के रुप में हुई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहां मौजूद लोगों की मानें तो बाइक पर एक और युवक सवार था, जो घटना में छिटक कर दूर जा गिरा और साथी की मौत देख घबराकर मौके से भाग गया।