मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले 19 नवंबर को समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। समाधान 12 बजे से 2 बजे तक मेजा विकासखंड परिसर में रखा गया है।
बता दें की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सौजन्य से क्षेत्र में हो रहे लगातार मानवाधिकार के हनन पर रोक लगाने और जनता की समस्या का समाधान करवाने के लिए मानवाधिकार का समाधान दिवस मेजा विकासखंड परिसर के सभागार में रखा गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली का आगमन तय हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रयागराज मंडल के उपाध्यक्ष कमलाकर सिंह ने बताया कि हम और हमारी संस्था लगातार लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न करती है और उन्हें हर तरह की कानूनी सहायता प्रदान करती है। उन्होंने सभी को आमंत्रित किया है कि मानवाधिकार की इस समाधान दिवस को सफल बनाने और लोगों तक बात पहुंचाने के लिए उपस्थित होकर मानव सेवा में एक बड़ा योगदान दें। जिससे आने वाले समय में हर एक व्यक्ति को न्याय और जीने के अधिकार का पूरा स्वाभिमान मिल सके।