नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना नैनी पुलिस द्वारा तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लिमिटेड कंपनी से चोरी गए एल्यूमीनियम के तार व रुपए बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि वादी पुष्पराज यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पंचदेवरा करछना थाना द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा जैंक्शन प्राइवेट लिमिटेड से कन्ट्रक्शन का ड्रम संख्या 870 व ड्रम संख्या 884 व ड्रम आदि अन्य सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में 1 अक्टूबर को थाना नैनी पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था तथा वादी विवेक मिश्रा पुत्र प्रभाकर मिश्रा निवासी 187/1बी हवेलिया थाना झुंसी द्वारा शिव कन्ट्रक्शन कम्पनी जैक्शन लिमिटेड ड्रम केविल 1010 मीटर+108 मीटर कुल 2018 मीटर चोरी होने के सम्बन्ध में भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 5 नवंबर को थाना नैनी पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा व मुखबिर खास की सूचना पर एसओजी यमुनानगर प्रभारी दरोगा रंजीत सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा नैनी उमाशंकर सिंह व चौकी प्रभारी मामा भांजा संतोष कुमार सिंह ने पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभिषेक कुमार पुत्र स्व. दीपक तिवारी निवासी मोहत्सिमगंज नियर चमेली बाई धर्मशाला के पास थाना कोतवाली, मोनू पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी अशोक टाकीज चौराहा दाउद नगर थाना नैनी व विमल चन्द्र पुत्र सतीश चन्द्र अग्रवाल निवासी डाण्डी थाना नैनी को लेप्रोसी चौराहे से आगे रीवा रोड पर डाट पुल के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चोरी हुए एल्मुनियम के तार 37 किलो 700 ग्राम व 8 हजार रुपए बरामद हुआ।
पुछताछ में उक्त मुकदमों से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक कुमार उपरोक्त अपने सहयोगी के साथ मिलकर चोरी की
घटनाओं को अंजाम देता है। जिसमें अभियुक्त अभिषेक कुमार चोरी का सामान लादने के लिए लोडर को बुलवाता है व मोनू उपरोक्त बताता है कि कहां से कौन सा सामान चोरी करना हैं व चोरी के सामान (तार) आदि को काटता व बेचवाता हैं तथा विमल चन्द्र उपरोक्त जो कि कबाड़ी है, वह चोरी के सामान को खरीदता हैं।